"BirthDay Wishes" Greetings 4U🎁


"BirthDay Wishes For Friend" 🎁

#Findstatus4u Popular # Tags || Guest Post Join Now Free : Instagram | FacebookPage

Inspiring Motivational Quotes in Hindi with 3D HD Images [प्रेरणादायक स्टेटस]





उनका भरोसा मत करो जिनका खयाल 
वक्त के साथ बदल जाए, 
भरोसा उनका करो जिनका खयाल वैसा ही रहे 
जब आपका वक्त बदल जाए !!

Inspiring motivational hindi hd image

Inspiring motivational hindi hd image (प्रेरणादायक स्टेटस)

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, 
क्यूंकि तू आदमी है अवतार नहीं !!



खुश‬ रहने का ‎सीधा‬ सा मंत्र, 
उम्मीद‬ अपने आप‬ से रखो किसी और‬ से नहीं !!



बहोत सी ठोकरे खाने के बाद ये अहसास हुआ की, 
कुछ नहीं कहती हाथों की लकीरे, 
खुद बनानी पङती हैं बिगङी तकदीरे !!



गंदगी‬ नज़रो में होती है, 
वरना कचरा बीनने वालो को तो कचरे में भी 
रोटी दिखती है !!


Inspiring motivational hindi hd image

Inspiring motivational hindi hd image


हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब है, 
कमबख्त मुट्ठी में है पर काबू में नहीं !!



जिम्मेदारिया जब कंधो पर पडती है, 
तो अक्सर बचपन याद आता है !!



आइना जब भी उठाया करो, 
पहले देखो फिर दिखाया करो !!



देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है, 
बस इतनी सी बात आदमी को इन्सान बनाती है !!



जुबान का वजन बहोत कम होता है, 
लेकिन इसे बहुत कम लोग संभाल पाते है !!



जरूरी नहीं की जिनमें साँसे नहीं वो ही मुर्दा है, 
जिनमें इंसानियत नहीं है वो कौन से जिंदा है !!



हम अपने जीवन में अवश्य सफल होंगे, 
यदि हम उन सलाहों को माने जो हम दूसरों को देते है !!



जहाँ हमारी कद्र न हो वहां रहना फिजूल है, 
चाहे किसी का घर हो या फिर किसी का दिल !!



दुनिया में बहोत कम लोग आपका दुःख समजते है, 
बाकी तो सब कहानी सुनना पसंद करते है !!



जीवन में कई मुसीबते जल्दी में, 
हाँ और देर से ना बोलने पर आती है !!



जो हमारी छोटी छोटी ‪बातों पे ‪गुस्सा करते है, 
बस वही हमारी सबसे ज्यादा ‪फ़िक्र करते है !!



लोग तब तक आप को मूर्ख समझना बंद नहीं करते, 
जब तक आप उन्हे मूर्ख बनाना शुरू न कर दे !!



नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को, 
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है !!



दिल में नेकी हो तो आँखों में चमक होती है, 
एसी आँखों में ही इश्वर की झलक होती है !!



खुद से दोस्ती कर लिया करो, 
तुम कभी भी अकेले नहीं रहोगे !!



कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिये, 
मंजिल मिले या तजुर्बा चीज़े दोनों ही नायाब है !!



ख़ुशी में मदहोश और गम में मायूस मत होना कभी, 
ये वक्त बड़ा खिलाडी है जो हर रोज अपनी चाल बदलेगा !!



सीने पे तीर खाके भी अगर कोई मुस्कुरा दे तो, 
निशाना लाख अच्छा हो मगर बेकार जाता है !!



जीभ पर लगी चोट जल्दी ठिक हो जाती है, 
लेकिन जीभ से लगी चोट कभी ठिक नहीं होती !!



इतना भी मगरूर मत बन ए इन्सान, 
मुझे वक्त कहते है और मैंने कई 
बादशाहों को दरबान बनाया है !!



भीड़ में खड़ा रहना तो एक आसान बात है, 
लेकिन अकेले खड़े रहने के लिए साहस चाहिए !!



माना की उंचाई पर चढ़ना कठिन होता है, 
लेकिन ऊपर से नजारा भी अलग होता है !!



क्रोध मनुष्य को तब आता है, 
जब वो अपने आपको कमजोर और हारा हुआ पाता है !!



जिन्दगी में एसे इन्सान पर कभी भी जुल्म मत करना, 
जिसके पास फ़रियाद के लिए भगवान् के अलावा कोई ना हो !!



जली हुई रोटियों पर बहुत शोर मचाया है आपने दोस्तों, 
माँ की जली हुई उंगलियाँ अगर देख लेते तो भूख मिट जाती !!



सच्चाई अक्सर खामोशी में ही मिलती है, 
झुठ को हर वक्त होंठो पर रहने की आदत है !!



आज के ‪ज़माने‬ में ज्यादा ‎अच्छा‬ होना भी एक गलती है, ‪
लोगो‬ को लगता है की आप ‪दिखावा कर रहे है !!



परेशानिया तो सबके साथ है मेरे दोस्त, 
बस कुछ लोग इन्हें छुपाने में माहिर है !!



इंसान बुरा तब बनता है जब वो खुद को, 
दूसरों से ज्यादा अच्छा समजने लगता है !!



किसी को पाने के लिए हमारी सारी खूबियां भी कम पड़ जाती है, 
और खोने के लिए बस एक कमी ही काफी होती है !!



समझदार इंसान खुद से सवाल पूछता है, 
जबकी नासमझ दूसरो से !!



परखता रहा उम्र भर ताकत दवाओं की, 
दंग रह गया देख कर ताकत दुआओं की !!



दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है, 
एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती है !!



क्यूँ हर बात में कोसते हो तुम लोग नसीब को, 
क्या नसीब ने कहा था की मोहब्बत कर लो !!



अपेक्षा और उपेक्षा ये दोनों एसी घातक भावनाए है, 
जो मजबूत से मजबूत संबंधो की नीव को हिला के रख देती है !!



आदमी भगवान से लाखो करोड़ो की चाहत रखता है, 
लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब में सिक्के ढूँढता है !!



तस्वीर का रंग चाहे जो भी हो, 
मुस्कान का रंग हंमेशा खुबसूरत होता है !!



क्यूं बोझ हो जाते है वो झुके हुए कंधे साहब, 
जिन पर चढ़कर तुम कभी मेला देखा करते थे !!



एक रास्ता ये भी है मंझिलो को पाने का, 
सिख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का !!



ये दुनिया इसलिए बुरी नहीं की यहाँ बुरे लोग ज्यादा है, 
बल्कि इसलिए बुरी है की यहाँ अच्छे लोग खामोश है !!



आते है दिन हर किसी के बेहतर, 
जिन्दगी के समंदर में हंमेशा तुफान नहीं रहते !!



अरमान ही बरसों तक जला करते है यारों, 
इंसान तो बस एक पल में ही ख़ाक हो जाता है !!



जिंदगी में अपनों से बड़ों को प्रणाम करना सीखिये, 
कहा जाता है की प्रणाम परिणाम बदल देता है !!



माँ भले ही पढ़ी लिखी ना हो, 
पर दुनिया की हर ज़रूरी बात हम माँ से ही सीखते है !!



भुजाओं की ताकत खत्म होने पर, 
इन्सान हथेलियों में भविष्य ढूंढता है !!



इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बनता है, 
दुसरो की गलती पर सीधे जज बन जाता है !!



वो अनजान चला है जन्नत को पाने की खातिर, 
बेखबर को इत्तला कर दो की माँ-बाप घर पर ही है !!



जब हम सब कुछ हमारी सोच अनुसार करते है, 
तब हम वो गवाँ देते है जो कभी सोचा ही न हो !!



सब को इकट्ठा रखने की ताकत प्रेम में है, 
और सब को अलग करने की ताकत वहम में !!



सही वक्त पर पिए गए कडवे घूंट, 
अक्सर जिन्दगी को मीठी कर दिया करते है !!



यदि आप वही करते है जो हंमेशा से करते आये हो, 
तो आपको वही मिलेगा जो हंमेशा से मिलता आया है !!



आपकी खुशियों में वो लोग शामिल होते है जिन्हे आप चाहते है, 
लेकिन आपके दुःख में वो लोग शामिल होते है जो आपको चाहते है !!



रुखी रोटी को भी बाँट कर खाते हुये देखा मैंने, 
सड़क किनारे वो भिखारी शहंशाह निकला !!



शौक तो उन्हे भी था तितलियाँ पकडने का, 
मगर कचरा बिन रहे है की घर में चूल्हा जले !!



जो दूसरों के चहेरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है, 
ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!



अगर आपको अकेले खड़े रहने में डर लगता है, 
तो सही रास्ता चुनने की कोशिश भी मत करना !!



अपने रिश्तों और पैसों की कदर एक समान करें, 
क्योंकि दोनों कमाने मुश्किल है लेकिन गंवाने आसान !!



जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है, 
और जब जेब में रुपये ना हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है !!



जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, 
कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है !!



जो आसमां को छूने का हौंसला रखते है, 
वो जमीं पे पड़ने वाले क़दमों के निशान गिना नहीं करते !!



आवाज को नहीं अपने अलफ़ाज़ को ले जाओ बुलंदी पर, 
बादलों की गरज नहीं बारिश की बौछार फूल खिलाती है !!



क़द्र होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर, 
बिन जरुरत को हीरे भी तिजोरी में रखे रहते है !!



अपनी खुशियों की चाबी किसी को न देना, 
लोग अक्सर दुसरो का सामान खो देते है !!



जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता, 
भगवान की कथा और मनुष्य की व्यथा !!



इन्सान उस वक्त सबसे ज्यादा बेवकूफ बनता है, 
जब वह किसी और को बेवकूफ बनाने की कोशिश करता है !!



दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना, 
सुना है कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है !!



ग़लती उसी से होती है जो काम करता है, 
निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है !!



काम ऐसा करो की तुम्हारा नाम हो जाए, 
वर्ना नाम एसा करो की नाम लेते ही काम हो जाए !!



अपनी आदतों अनुसार चलने में इतनी गलतियाँ नहीं होती, 
जितनी दुनिया का लिहाज रख के चलने में होती है !!



जिनकी मुलाकातो में मक़सद छिपे हो, 
उनसे फासला रहे तो ही बेहतर है !!



ये सच है की उस घर में हमेशा भगवान् का वास रहता है, 
जहाँ बूढ़े माँ-पिता की एक खांसी पे बेटा जाग जाता है !!



रोजी रोटी कमाना कोई हुनर की बात नहीं है, 
परिवार के साथ राजी राजी रोटी खाना हुनर कहलाता है !!



हाथों की लकीरों के फरेब में मत आना, 
ज्योतिषों की दूकान पर मुक्कदर नहीं बिकते !!



बातों से सीखा है हमने आदमी को पहचानने का तरीका, 
जो हल्के लोग होते है वह अक्सर बातें भारी करते है !!



जब कोई दिल दुखाये तो सबसे बहेतर है की हम चुप हो जाए, 
क्यूंकि जिन्हे हम जवाब नहीं देते उन्हे फिर वक्त जवाब देता है !!



इन्तेज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, 
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!



यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है, 
तो जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते !!



इंसानियत दिल में होती है हेसियत में नहीं, 
उपरवाला कर्म देखता है वसीयत को नहीं !!



इंसान की तरह बोलना न आये तो, 
जानवर की तरह मौन रहना अच्छा है !!



इंसान को इंसान की नज़र से तोलिये, 
दो शब्द ही सही मगर प्यार से बोलिये !!



जित निच्शित हो तो कायर भी लड़ते है, 
बहादुर तो वो है जो हार निच्शित हो तो भी मैदान नहीं छोड़ते !!



उन लोगो को कभी नहीं भूलना चाहिए, 
जिन्होने आपका साथ तब दिया जब आपके साथ कोई नहीं था !!



दो हाथ से हम पचास लोगों को नहीं मार सकते, 
पर दो हाथ जोङकर हम करोङो लोगों के दिल जीत सकते है !!



कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, 
लोग तो पीछे तब आते है जब हम कामयाब होने लगते है !!



लक्ष्य पर आधे रास्ते तक जाकर कभी वापस ना लौटे, 
क्यूंकि वापस लौटने में भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है !!



सजा आज नहीं तो कल जरुर मिलेगी, 
बस शर्त है की डटे रहो !!



जिन्दगी बेहतर तब होती है जब आप खुश होते है, 
लेकिन जिन्दगी बेहतरीन तब होती है 
जब आपकी वजह से लोग खुश होते है !!



कभी कभी लंगड़े घोड़े पे भी दाव लगाना ज्यादा सही होता है, 
क्यूंकि दर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है !!



ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते है, 
जितना वो अपने दिमाग में तय करते है !!



जो मीठा नहीं बोल पाया यकीन मानिए, 
मीठा सुनना उसकी किस्मत में नहीं !!



जो ‪‎लोग‬ देखने में सुंदर नहीं होते, 
यकीन‬ मानो तो उन लोगो‬ के ‎दिल अक्सर‬ सुंदर होते है !!



मुद्दत हो गयी, कोइ शख्स तो अब ऐसा मिले, 
बाहर से जो दिखता हो, अन्दर भी वैसा ही मिले !!



खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है, 
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है !!



मेरा दर्द किसी के हंसने की वजह जरुर बन सकता है, 
लेकिन मेरी हंसी किसी के दर्द की वजह नहीं बननी चाहिए !!



इतनी शिदत से भी न चाहना किसी इंसान को, 
गहराई में जाने वाले अक्सर डूब जाया करते है !!



फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर, 
सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था !!



खुशी में मदहोश और गम में मायूस मत होना, 
ये वक्त बड़ा खिलाड़ी है, हर रोज़ अपनी चाल बदलेगा !!



गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है, 
काम न करने वाले सिर्फ गलती ढूंढते है !!



खौफ और खून हमेशा आँखों में रखो, 
क्यूंकि हथियारों से सिर्फ दुश्मनों की हड्डिया टूटती है हौंसले नहीं !!



बुरे वक्त में भी किसीसे कोई उम्मीद मत रखो, 
क्यूंकि समझौते शेर को भी कुत्ता बना देते है !!



अपनी रोशनी की बुलन्दिओं पर कभी ना इतराना, 
चिराग सबके बुझते है क्यूंकि हवा किसीकी नहीं होती !!



गुस्से में आदमी बेकार की बातें तो करता है, 
पर कई बार दिल की बात भी कह जाते है !!



धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर, 
हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता !!



रोटी वो आधी खाती है बच्चे को पूरी देती है, 
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों, माँ‬ सबकी माँ ही होती है !!



मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का, 
ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का !!



दहेज़ की खातिर लड़की को मत जलाओ, 
अगर वास्तव में मर्द हो तो कमाकर खिलाओ !!



बचपन से बुढ़ापे में जाना कौन चाहता है, 
बस उपर वाला यही तो सजा देता है !!



लोग धोखा तब देते है, 
जब आप मौका देते है !!



इतने छोटे बनिए की हर कोई आपके साथ बैठ सके, 
और इतने बड़े बनिए की जब आप खड़े हो तो कोई बैठा ना रहे !!



बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती, 
जितनी धोखा खाने से आती है !!



कौन कैसे, क्या और क्यूँ कर रहा है, 
इन सबसे आप जितना दूर रहेंगे उतने खुश रहेंगे !!



किसीको दिल दुखाने वाली बात ना कहे, 
वक्त बित जाता है लेकिन बातें याद रहती है !!



जीवन में अच्छे लोगों को हंमेशा अपने साथ बाँधे रखना, 
क्यूंकि सोना कहके पीतल बेचने वाले यहाँ बहुत मिलेंगे !!



संभल के रेहना उनसे, 
जिन के दिल में भी दिमाग होता है !!



अगर मनाना आए तो मौत भी एक त्यौहार है, 
क्या गुरुर ईस काया का जो राख का सामान है !!



चलो एक रस्म हम यह भी निभा दे, 
जो हमसे ख़फ़ा है उन्हे भी दुआ दे !!



पुराना कहकर ठुकरा दिया जिस कम्बल को रईस के बच्चों ने, 
गरीब के बच्चे उस कम्बल के बदले सैंकड़ों दुआएं दे गए !!



जाने क्या मिलाता है खुदा इनमे, 
गम के आंसू नमकीन और ख़ुशी के मीठे कैसे हो जाते है !!



है सब के दुख एक से, मगर हौंसले जुदा जुदा, 
कोई टूटकर बिखर गया तो कोई मुस्कुरा के चल दिए !!



मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता, 
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ का होता !!



झुका लेता हूँ अपना सर दुसरे धर्मस्थलो के सामने भी, 
क्यूंकि मुझे मेरा धर्म किसी और धर्म का अपमान करने की इजाजत नहीं देता !!



‪‎माँ‬ का ‪दिल‬ जीत लो, ‪कामयाब‬ हो जाओगे, ‪
वरना‬ सारी दुनिया ‪जीत‬कर भी ‎हार‬ जाओगे !!



चीजों की किंमत मिलने से पहले होती है, 
और इंसानों की किंमत खोने के बाद !!



पैसा नमक की तरह होता है जो जरुरी तो है, 
मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है !!



न दो किसी को अपनी जिंदगी का इतना हक, 
की कुछ ना रहे बाकि उसके रूठ जाने के बाद !!



परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, 
क्यूंकि सलाह गलत हो सकती है लेकिन साथ नहीं !!



दरिया बन कर किसी को डुबाना बहुत आसान है, 
मगर जरिया बनकर किसी को बचायें तो कोई बात बने !!



बुरे वक़त में ही सबके असली रंग दिखते है, 
दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है !!



गलतफेमियों के सिलसिले आज इतने दिलचस्प है की, 
हर ईंट सोचती है दीवार मुझपे ही टिकी है !!



मौन एक साधना है किन्तु, 
सोच समझ के बोलना एक कला है !!



मछलियाँ यह सुनकर बहुत ही खुश हो गई की अब, 
आदमी ही फंसाने लगा है आदमी को जाल में !!



बेटियां सब के मुकद्दर में कहाँ होती है, 
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती है !!



मिट जाते है औरों को मिटाने वाले, 
लाश कहा रोती है, रोते हैं जलाने वाले.....



जो मौत से न डरता था बच्चो से डर गया, 
एक रात खाली हाथ मजदूर जब घर गया !!



जीवन में अगर आप कामयाब हो, 
तो सब माफ़ है वर्ना सब आपके बाप है !!



इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा दिल है, 
अगर वो ही साफ़ ना हो तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं !!



सारा जहाँ उसी का है, 
जो मुस्कुराना जानता है !!



तकदीरे बदल जाती है जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो, 
वरना ज़िन्दगी तो कट ही जाती है, 
तकदीर को इल्जाम देते देते !!



सपने वो सच नहीं होते जो सोते हुए देखे जाते है, 
सपने तो वो सच होते है जिनके लिए आप सोना छोड़ देते है !!



तेवर से नहीं प्यार से ‪पेश‬ आओ, 
तो ‪‎दुनिया‬ बाहो में समा जाती है !!



पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को, 
उनके मुक्कदर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !!



जिन्दगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो, 
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे अपने 
कभी नजर नहीं आते !!



एक पल के लिए ही सही, 
किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो !!



ड़ोली चाहे अमीर के घर से उठे चाहे गरीब के, 
चौखट एक बाप की ही सूनी होती है !!



जिसके पेट खाली है वो झंडा बेच रहे है, 
और जिसके पेट भरे है वो अपना देश बेच रहे है !!



दर्द तब नहीं होता जब चोट लगती है, 
दर्द तो तब होता है जब माँ की आँखें नम होती है !!



वो शख़्स जो झुक के तुमसे मिला होगा, 
य़कीऩन उसका क़द तुमसे बड़ा होगा !!



टूटी कलम और औरो से जलन, 
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती !!



फना कर दे अपनी सारी जिन्दगी खुदा की मोहब्बत में, 
यही वो पाक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नहीं होती !!



दूसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो, 
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो !!



क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे, 
वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे !!



भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, 
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है !!



जब तुम किसी शख्स को उसकी दौलत की वजह से इज्जत देने लगो, 
तो समझ लेना की तुमने अपना ईमान गवां दिया है !!



वो रोज़ नहाता है इसी उम्मीद में की, 
किस्मत से गरीब होने का दाग़ किसी दिन मिट जायेगा !!



ज़माने की नजर में अकड़ के चलना सिख लो दोस्तो, 
मोम जैसा दिल ले के फिरोगे तो लोग जलाते रहेंगे !!



जो अपनी हसरतो को संभाल नहीं पाते, 
वही लोग अक्सर ज़िंदगी में बर्बाद होते है !!



न अपनो से खुलता है न ही गैरो से खुलता है, 
ये जन्नत का दरवाज़ा है जो मेरी माँ के पैरो से खुलता है !!



गिनती ठीक से सीखा नहीं लेकिन, 
इतना मालूम है की खुशियाँ बांटने से बढती है !!



जब जब मैने कागज पर लिखा माँ का नाम, 
कलम अदम से कह उठी हो गये तेरे चारोधाम !!



एक उड़ते हुए गुब्बारे पे क्या खूब लिखा था, 
वो जो बाहर है वह नहीं, 
वह जो भीतर है वही आपको ऊपर ले जाता है !!



किसी को इतनी भी अहमियत मत दो की, 
उसकी नजरो में आप की कोई अहमियत ही न रह जाये !!



मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, 
सिर्फ पंखो से कुछ नहीं होता, होंसलो से उडान होती है !!



सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, 
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!



अपनी तकलीफों को कभी बयां मत कीजिएगा,
यहाँ तकलीफ समझने वाले कम तमाशा बनाने वाले ज्यादा है !!



समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर चाहे साथ दे ना दे, 
पर स्वभाव, समझदारी और सच्चे संबंध हंमेशा साथ देते है !!



झूठ, लालच और फरेब से परे है, 
खुदा का शुक्र है की आईने आज भी खरे है !!



हाथ बाँधे क्युँ खडे हो हादसों के सामने, 
हादसे कुछ भी नहीं है हौंसलो के सामने !!



बेशक अतीत को बदला नहीं जा सकता, 
पर भविष्य तो हमारे हाथ में है !!



शरीफ इंसान शराफत की वजह से चुप हो गया, 
बदमाश यह समझ बैठा की उसे जवाब देना ही नहीं आता !!



जिन लोगों में कोई बुराई नहीं होती, 
उनमें अच्छाई भी बहुत कम होती है !!



गलती से भी कभी ये भूल मत करना, 
बहुत जल्दी किसीको कुबूल मत करना !!



किसी पर इतना भी गौर ना करो, 
की वो आपको #इग्नोर करने लगे !!



इंसान गलती करके उतना दुखी नहीं होता, 
जितना उन गलतियों के बारे में सोचकर होता है !!



फिक्र क्यों करता है जो तेरे पास कुछ नहीं, 
तैर तो वो भी जाते है जिनके पास नाव नहीं !!



जहाँ सम्मान ना हो वहां कभी जाना नहीं चाहिए, 
जो अपमान करे उसे कभी बुलाना नहीं चाहिए !!



सिखा जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से, 
मगर जिन्दगी के सबक तो जमाने की ठोकरें ही देती है !!



दिल बड़ा होना चाहिए, बातें तो सब बड़ी बड़ी करते है !!



क्यूँ हर शख्स की गलतियाँ गिनाते हो दोस्तों, 
इस जहां में इन्सान रहते है भगवान नहीं !!



बदल देते है लोग कर्म से ही दुनिया, 
तकदीर पर भरोसा कुछ ज्यादा न करो !!



अगला जन्म तेरे इश्क में मर लूँगा मैं सनम, 
इस बार तू मुझको वतन के हालत पर मर जाने दे !!



रोने से तो आँसूं भी पराये हो जाते है, 
लेकिन मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते है !!



लोगों की छुपी हुई खूबियाँ वहां सिर्फ दब के रह जाती है, 
जब वो ये सोचने लगते है की लोग क्या कहेंगे !!



इन्सान एक दुकान है और जुबान उसका ताला, 
ताला खुलता है तभी मालूम होता है 
की दुकान सोने की है या कोयले की !!



जिन्दगी में ग़लतफ़हमी रखना, 
गलती करने से ज्यादा खतरनाक होता है !!



जो इन्सान सच का साथ देता है, वो हंमेशा अकेला ही होता है !!



कौन कहता है की पैसा सब कुछ खरीद सकता है, 
दम है तो टूटे हुए विश्वास को पाकर दिखाए !!



गुस्सा बहुत चतुर होता है, अक्सर कमजोर पर ही निकलता है !!



बहुत कमियाँ निकालते है हम दूसरों में अक्सर, 
आओ एक मुलाक़ात ज़रा आईने से भी कर ले !!



इज्जत उस इन्सान की होती है, 
जो इज्जत के काबिल हो !!



सूखा भी कई तरह का होता है साहब, 
कहीं पानी का तो कहीं समझदारी का !!



जिसको मिला है समंदर की गहेराइयों से मिला है, 
लाजवाब मोती किसीको किनारे पर नहीं मिलते !!



अपनी बात कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो, 
ताकि जवाब भी खूबसूरत सुन सको !!



जरूरत भर का तो खुदा सबको देता है, 
परेशां लोग इस वास्ते है की बेपनाह मिले !!



खामोश रहने का अपना ही मजा है, 
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते !!



कभी कभी गलत लोग भी, सलाह सही देते है !!



माँ के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है, 
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है !!



जिस समय हम किसीका अपमान कर रहे होते है, 
ठीक उसी समय हम अपना सम्मान खो रहे होते है !!



अच्छा बनने के लिए, कभी किसी के 
बुरे वक़्त का इंतज़ार ना करो !!



दिल पे ना लीजिए अगर कोई आपको बुरा कहे, 
ऐसा कोई नहीं है जिसे हर शक्स अच्छा कहे !!



सच बोलकर बेशक किसीका दिल तोड दो, 
मगर झूठ बोलकर किसीको ख़ुशी भी मत दो !!



शर्म की अमीरी से, इज्जत की गरीबी अच्छी है !!



चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार, 
मगर माँ-बाप को ठुकराया तो सबकुछ है बेकार !!



समंदर बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है, 
इन्सान छोटा होकर भी अपनी हद भूल जाता है !!



किसीके नजदीक रहना है, 
तो उससे थोडा दूर रहना चाहिए !!



उनसे मत डरो जो बहस करते है, 
उनसे डरो जो छल करते है !!



बेटियों के लिए भी हाथ उठाओ दोस्त, 
सिर्फ भगवान से बेटा नहीं मांगा करते !!



अगर कोई भूखा गरीब रास्ते के किनारे मिल जाये, 
तो अपनी टीफिन का खाना खिलाना भी मोहब्बत है !!



फूल और दिल दोनों एक से है, 
तकलीफ दो तो मुरझा जाते है !!



खुश चेहरे के पीछे ग़मों को पहचान लेती है, 
वो माँ ही है जो दिल का हाल जान लेती है !!



माँ के लिये क्या लिखूं साहब, 
माँ ने खुद मुझे लिखा है !!



चूम लेना उसकी हथेलियाँ किसी आगाज से पहले, 
सूना है माँ हथेली में दुआए रखती है !!



डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है, 
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है !!



उन लोगों की उम्मीदों को कभी टूटने ना दे, 
जिनकी आखरी उम्मीद सिर्फ आप ही है !!



ये तो सच है की अगर जरुरत से ज्यादा अच्छे बनोगे, 
तो जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल किये जाओगे !!



हर किसीके लिए दुआ किया करो, 
क्या पता किसीकी किस्मत तुम्हारी दुआ का 
इंतजार कर रही हो !!



अगर खुद पर यकीन हो तो, 
अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है !!



दुनिया का सबसे ताकतवर इन्सान वो होता है, 
जो धोखा खा के भी लोगों की मदद करना नहीं छोड़ता !!



परेशान होता हूँ जब भी सीने से लगा लेती है, 
मरहम सी लगती है माँ हर दर्द मिटा देती है !!



मुश्किल परिस्थितियों मैं मनुष्य को, 
सहारे की आवश्यकता होती है सलाह की नहीं !!



किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए, 
कोई भी वक्त बुरा नहीं होता है !!



दुनिया को अक्सर वो लोग ही बदल कर जाते है, 
जिन्हें दुनिया कुछ बदलने के लायक नहीं समझती है !!



किसीके दर्द की दवा बनो, 
जख्म तो हर इन्सान देता है !!



बस इतना ही नीचा रखना मुझे ए मेरे खूदा, की 
हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये !!



यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पक्कड़ है तो, 
जहर उगलने वाले भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते !!



जो चलते हो मंजिल की और वो शिकवे नहीं किया करते, 
जो करते है शिकवे गिले वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते !!



खाने में कोई ज़हर घोल दे तो एक बार उसका इलाज है, 
लेकिन कान में कोई ज़हर घोल दे तो उसका कोई इलाज नहीं है !!



जिनकी आँखें बात-बात में भीग जाती है, 
वो कमज़ोर नहीं होते बल्कि दिल से सच्चे होते है !!



कभी किसी दूसरे के लियें माँग कर देखो, 
ख़ुद के लिए माँगने की कभी ज़रूरत नहीं पड़ेगी !!



प्रीत ना करिये पंछी जैसी जल सूखे उड़ जाए, 
प्रीत करिये मछली जैसी जल सुखे मर जाए !!



दुनिया में सबसे बड़ा जोखिम जो आप उठा सकते है, 
तो वह है अपने सपनो की जिन्दगी जीना !!



जो आपके साथ दिल से बात करता हो, 
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना !!



उस जगह हमेशा खामोश रहना चाहिए, 
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हेसियत के गुण गाते हो !!



दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार दुआओं की होती है, 
जो जुबाँ तक पहुँचने से पहले ही इश्वर तक पहुँच जाती है !!



जब कोई देखकर भी अनदेखा करे, 
तो समजिये की उनकी नज़र आप ही पर है !!



समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है, 
और समय ख़राब हो तो आपकी मजाक भी गलती बन जाती है !!



छिप नहीं सकती मेरी खबर माँ तुझसे, 
तू किसी अखबार की मोहताज नहीं होती !!



अपनों को हंमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ, 
वरना वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जीना सिखा देगा !!



वक़्त एक सा नहीं रहता कभी सुन ले, 
रोना उन्हें भी पड़ता ही है जो औरों को रुलाते है !!



मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारो, 
जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का !!



दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती है, 
कोशिशो को नहीं !!



अपनों से सिर्फ उतना ही रूठो की, 
आपकी बात और सामने वाले की इज्जत बरक़रार रहे !!



सादगी अगर हो लफ्जों में तो यकीन मानो, 
इज्जत बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते है !!



सहनशीलता पत्थर सी और दिल मोम सा, 
ना जाने किस मिट्टी की बनी होती है माँ !!



मुझे मेरी माँ ने सिर्फ एक ही बात सिखाई है, 
बेटा कोइ हाथ से छीन के ले जा सकते है पर किस्मत से नहीं !!



अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, 
वो अक्सर भटक जाते है जिन्हें सहारा मिल जाता है !!



कभी कभी पत्थर की ठोकर से अभी नहीं आती खरोंच, 
और कभी कभी जरा सी बात पे इन्सान बिखर जाता है !!



तेरी नेकी का लिबास ही तेरा बदन ढकेगा, 
सुना है ऊपर वाले के घर कपड़ो की दुकान नहीं होती !!



दुश्मन से क्या ख़ाक लड़ेंगे, 
अपनों से फुरसत तो मिले !!



वो कामयाबी ही क्या जो अपनों को भुला दे, 
वो नाकामी ही क्या जो उम्रभर के लिए रुला दे !!



कमजोर लोग होते है वो जो शिकवा किया करते है, 
उगने वाले तो पत्थर का सीना चिर के भी उगा करते है !!



चाहे कितना भी बदल जाए ज़माने का चलन, 
हमने कभी झूठ से सच्चाई को हारते नहीं देखा !!



आसान नहीं है उस शख्स को समजना, 
जो जानता सबकुछ हो पर हर वक्त खामोश रहे !!



कभी किसीसे इतनी उम्मीद भी मत रखना, 
की उम्मीद के साथ साथ खुद भी टूट जाओ !!



कभी कभी कोई गलत लोग भी, 
जिन्दगी का सही मतलब समजा देता है !!



जो दुःख दे उसके साथ ताल्लुक ना रखो, 
और जिससे ताल्लुक ना रखो उसे दुःख ना दो !!



दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो होता है, 
जो धोखा खा के भी लोगों की मदद करना नहीं छोड़ता !!



मेरी उम्मीद न टूटी है और न टूटेगी मेरे रब, 
दुनियां से मायूस हो सकता हूँ तेरी रेहमत से नहीं !!



झूठ भी बड़ी अजीब चीज है दोस्तों, 
बोलना अच्छा लगता है और सुनना बुरा !!



किसीका साथ छोड़ने से पहले ये जरूर सोचना, 
की आजतक आप उसके साथ क्यूँ थे ?



जिसने खर्चा कम करने की बात सोची, 
समझ लो उसने कमाने की अकल खो दी !!



ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये,
इश्क़ और इबादत में नियत साफ़ रखिये !!



मुस्कुराहटे झूठी भी हो सकती है दोस्तों, 
इन्सान को देखना नहीं समजना सीखो !!



पहली मोहब्बत की बात भले ही करता हो ज़माना, 
मगर पहला प्यार तो माँ से ही शुरू होता है !!




*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*
*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*
*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*



बना के ताजमहल एक दोलतमंद आशिक ने, 
गरीबो की मोहब्बत का तमाशा बना दिया !!


जिन में अकेले चलने के होसले होते है, 
अक्सर उनके पीछे लंबे काफीले होते है !!


मुझसे मां से दो पल की जुदाई सही नहीं जाती है, 
पता नहीं बेटीयां ये हुनर कहां से लाती है !!


मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मो पर लगा देना, 
हकीम बहुत है बाजार में अमीरो के इलाज खातिर !!


दुआएँ इकठ्ठी करने में लगा हूँ, 
कहते है की दौलत और शोहरत साथ नहीं जाती !!


वो धागा ही था जिसने छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया, 
और ये मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर !!


कितने अजब रंग समेटे है ये बेमौसम बारिश ने, 
नेता पकौड़े खाने की सोच रहा है तो किसान जहर !!


मैं इंसानियत में बसता हूँ और, 
लोग मुझे मज़हबो में ढूँढते है !!


अगर बनना है तो उस तालाब की तरह बनो, 
जहाँ शेर भी पानी पिता है और बकरी भी, 
मगर सर झुका के !!


गरीब बाँट लेते है ईमानदारी से अपना हिस्सा, 
अमीरी अक्सर इंसान को बेईमान बना देती है !!


दुनिया को अक्सर वो लोग बदल कर जाते है, 
जिन्हे दुनिया कुछ बदलने लायक नहीं समझती है !!


इस दुनिया में मेरे कोई करीब़, 
क्योंकि मैं शायद अमीर नहीं !!


अपनी भूख का इलज़ाम उस खुदा को ना दे, 
वो माँ के पेट में भी बच्चे को पाल देता है !!


छीन कर खानेवालो का कभी पेट नहीं भरता, 
और बाँट कर खानेवाला कभी भूका नहीं मरता !!


दो लोगो से होशियार रहो, 
एक वो जो तुम में वो कमी बताये जो तुम में नहीं, 
दुसरे वो जो तुम में वो खूबी बताते रहे जो तुम में नहीं !!


दिल तो आज भी सस्ते है, 
दौलत जिस्मों पे खर्च होती है !!


समय, हर समय को बदल देता है, 
सिर्फ समय को, थोड़ा समय दीजिए !!


तक़दीर का ही खेल है सब, 
पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं !!


मैं तो बस उलझन में याद करता हूँ 
और सुलझ जाता हूँ ए खुदा, 
धन्य तो वो है जो एक पल भी तुझे भूलते नही !!


कुछ अलग करना है तो जरा भीड़ से हटकर चलें क्योंकि, 
भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है !!


एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है, 
बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है !!


जिंदगी में दो चीजें कभी मत कीजिऐ, 
झूठे आदमी के साथ प्रेम और सच्चे आदमी के साथ गेम !!


लफ्ज् दिल से निकलते है, 
दिमाग से तो मतलब निकलते है !!


साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए, 
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक 
साथ नहीं छोड़ते !!


सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती, 
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए !!


हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है, 
मगर हंसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है !!


मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्यूंकि, मुसीबत 
थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का !!


मैं गरीब का बच्चा था इसलिये भूखा रह गया, 
पेट भर गया वो कुत्ता जो अमीर के घर का था !!


बदला लेने का आनंद सिर्फ दो चार दिन ही रहेगा, 
किंतु माफ कर देने का आनंद जिंदगी भर रहेगा !!


जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो बस इतना ख्याल रखना की, 
आप की मंजिल का रास्ता लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे !!


वो छोटी छोटी उड़ानों पे गुरुर नहीं करता, 
जो परिंदा अपने लिये आसमान ढूँढ़ता है !!


सच के रास्ते पे चलने का ये फ़ायदा हुआ, 
रास्ते में कहीं भीड़ नहीं थी !!


नसीहते अच्छी देती है दुनिया, 
अगर दर्द किसी और का हो तो !!


बात छोटी है पर विचारणीय है 
जिस धागे की गांठ खुल सकती हो, 
उस पर कैची मत चलाओ !!


जिसके पास थोडा है वह गरीब नहीं है, 
लेकिन जो अधिक पाने की इच्छा रखता है वह गरीब है !!


हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें है, 
कहीं बुझी राख भड़का दे तो कहीं जलते दिये बुझा दे !!


वो लम्हा भी भक्ति का होता है, 
जब इन्सान इन्सान के काम आये !!


जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहाँ पे हारना है, 
ये जानने वाला भी महान होता है !!


हे प्रभु नसीब बना उस बूंद जैसा, 
जिसने सातो समुंदर को जोड के रखा है !!


पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते है की चार लोग क्या कहेंगे, 
और अंत में चार लोग बस यही कहते है की राम नाम सत्य है !!


दान करना ही है तो भूखे को रोटी दान कर ऐ इन्सान, 
कब तक मंदिर मस्जिद को करोड़पति बनाता रहेगा !!


कुछ अरमान उन बारीश की बुंद की तरह होते है 
जिनको छुने की ख्वाहिश में, 
हथेलिया तो गिली हो जाती है 
पर हाथ हंमेशा खाली ही रह जाते है !!


ये राहें ले ही जायेंगी मंजिल तक हौसला तो रख, 
कभी सुना है की अँधेरे ने सवेरा ना होने दिया !!


अंहकार और पेट जब बढ़ जाता है, 
तो इंसान चाह कर भी गले नहीं मिल सकता !!


पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है, 
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता !!


क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है, 
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते है !!


सत्य की भूख सबको है लेकिन सत्य जब परोसा जाता है, 
तो बहुत कम लोगो को इसका स्वाद अच्छा लगता है !!


शक़ करके बर्बाद होने से तो, 
भरोसा करके लुट जाना ज्यादा बेहतर है !!


जिसको बसना है ज़न्नत में वो बेशक़ जाकर बसे, 
अपना तो आशियाना माँ के दिल में है !!


गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करे, 
क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी !!


जब दुनिया यह कहती है की हार मान लो, 
तो आशा धीरे से कान में कहती है की एक बार फिर प्रयास करो !!


खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, 
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते !!


ना पूछो ज़माने को की क्या हमारी कहानी है, 
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम हिंदुस्तानी है !!


मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है, 
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, 
मुझे तुझपे भरोसा है !!


लफ़्ज़ कहने वालों का कुछ नहीं जाता, 
लफ़्ज़ सहने वाले कमाल करते है !!


विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए, 
संकल्प एक ही काफ़ी है मंज़िल तक जाने के लिए !!


भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम, 
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !!


अच्छे किरदार और अच्छी सोच वाले लोग हंमेशा याद रहते है, 
दिलों में भी, लफ्जो में भी और दुआओं में भी !!


वक्त अच्छा हो तो मजाक भी अच्छी लगती है, 
वरना अच्छी बात भी मजाक में उड़ जाती है !!


मैं दुनिया से लड़ सकता हुँ पर अपनो के सामने लड़ नहीं सकता, 
क्यूंकि अपनो के साथ मुझे जीतना नहीं बल्कि जीना है !!


मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है, 
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे !!


एक बात हमेशा याद रखना- ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे, 
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है !!


हुस्न ना मांग नसीब मांग ऐ दोस्त, 
हुस्न वाले अक्सर नसीब वालों के गुलाम हुआँ करते है !!


जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर भगवान् का नाम आए, 
वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान-इंसान के काम आए !!


माँ ने आखरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी, 
जाने क्यों फिर भी मंदिर में मैं भगवान ढूढ़ता हूँ !!


किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया, 
बोझ शरीर का नही साँसों का था !!


मुझे रिशतो की लम्बी कतारों से मतलब नहीं, 
कोई दिल से मेरा हो तो एक शक्स ही काफी है !!


हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो, 
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !!


रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, 
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं !!


मोतियों को तो बिखर जाने की आदत है, 
लेकिन धागे की ज़िद होती है पिरोए रखने की !!


कैसे माफ़ करोगे ख़ुदा उन कसाइयों को, 
जो बेबजह मार रहे है अपने भाइयों को !!


किसी ने क्या खूब लिखा है की, 
नजर का आपरेशन तो सम्भव है पर नजरिये का नही !!


रोटी कम देख कर बेटी हँसते हुए बोली, 
पापा आप खा लीजिए मेरा तो आज उपवास है !!


आँखे खोलो तो मिल जाएगी, 
जन्नत होती है माँ के चरणो में !!


अगर इस देश में ही देश के दुश्मन नहीं होते, 
लुटेरा ले के बाहर से कभी लश्कर नहीं आता !!


जहा दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये, 
वहा खुद को समझा लेना बहतर होता है !!


पता नहीं क्या जादू है माँ बाप के पैरो में, 
जितना जुकता हुँ, ऊतना ही ऊपर जाता हुँ !!


कहीं पर दुआ का इक लफ्ज भी असर कर जाता हैं, 
तो कही बरसों की इबादत भी हार जाती हैं !!


परवाह दिल से की जाती है, 
दिमाग से तो बस इस्तेमाल होता है !!


जीवन में सपनो के लिए कभी अपनों से दूर मत होना, 
क्यूंकि अपनों के बिना जीवन में सपनो का कोई मोल नहीं !!


सपना वो नहीं जो हम रात को सोते वकत देखते है, 
सपना वो हौता है जो हमे रात भर सोने नहीं देता !!


बहुत कमिया निकालने लगे है हम दूसरो में, 
आओ एक मुलाक़ात ज़रा आईने से भी कर ले !!


किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बडी बात नहीं, 
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बडी बात है !!


शाखा से तोड़े गए फुल ने हंसकर कहा, 
अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में !!


हाथ का मजहब नहीं देखते परिंदे, 
जो भी दाना देदे, खुशी से खा लेते है !!


दुकाने उसकी भी लुट जाती है, 
जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है !!


खाना पका रही थी न इसलिए गर्म है बदन मेरा, 
माँ ने बुखार अपना ऐसा कहकर छुपा लिया था !!


एक माँ औलाद के बिना आधा घण्टा नहीं रह सकती, 
तो बच्चे बड़े होकर उसके बिना जी कैसे लेते है !!


पिता की मौजदगी सूरज की तरह होती है, 
सूरज अगर न हो तो अँधेरा छा जाता है !!


त्याग दी सब ‪ख्वाहिशें‬, कुछ अलग करने के लिए, ‪
राम‬ ने खोया बहुत कुछ, श्री राम‬ बनने के लिए !!


जिन्होंने दूसरों की राहों में अँधेरे बिछाए है, 
उन्हे कभी भी उजाले नहीं मिल पाए है !!


इंसान को तब ही समझ में जीवन का सार आता है, 
जब वह ज़माने से तो जीत मगर खुद से हार जाता है !!


बिना लिबास के आए थे इस जहाँ में, 
बस एक कफ़न की खातिर इतना सफ़र करना पड़ा !!


शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए, 
जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो खुद को तकलीफ ना हो !!


खुल सकती है गांठे बस ज़रा से जतन से, 
मगर लोग कैंचियां चला कर सारा फ़साना बदल देते है !!


जिस इंसान की हर बात आपको सोचने पर मजबूर कर दे, 
उस इंसान के साथ कभी दुश्मनी मत करो !!


डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है की 
डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यो? 
क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है !!


आप कब सही थे उसे कोई याद नहीं रखता, 
आप कब गलत थे उसे कोई नहीं भूलता !!


प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर, 
यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में बंद है !!


ऊँचा उठने के लिए पंखो की ज़रुरत तो पंछियो को पड़ती है, 
इंसान तो जितना नीचे झुकता है उतना ही उपर जाता है !!


तकलीफ में साथ देने वाले को भले ही भूल जाओ, 
मगर तकलीफ देने वाले को कभी मत भूलना !!


गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, 
क्युँकि गरीब होने में वक्त नहीं लगता !!


बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर कयों ना हो.. 
उसका अन्तिम संस्कार अच्छाई ही करती है !!


अपनी रोशनी की बुलन्दिओं पर कभी ना इतराना, 
चिराग सबके बुझते है, हवा किसी की नहीं होती !!


हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लङाई अपनो से हो, 
जीतना तब आवश्यक हो जाता है जब लङाई अपने आपसे हो !!


बहुत छोटी मगर सच्ची बात, 
आपका स्वभाव ही आपका भविष्य है !!


जिन्हे गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते है, 
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है !!


अच्छा काम करते रहो, कोई सम्मान करे या न करे, 
सूर्य उदय तब भी होता है जब करोडो लोग सोये होते है !!


रब कैसे कबूल ना करता मेरी दुआओं को, 
दुआ के बाद आमीन मेरी मां ने कहा था !!


विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए, 
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !!


दो वक़्त रोटी मिलने के लिए भी कितनी किस्मत चाहिए, 
कभी उनसे पूछो जो रातों को भूखा सोते है !!


चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से, 
धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!


माता पिता से बढ़कर जग में मेरा कोई भगवान नहीं, 
चुका पाऊँ जो उनका क़र्ज़ इतना मैं धनवान नहीं !!


अजीब तरह के लोग है इस दुनिया मे, 
धुपसली भगवान के लिए खरीदते है, 
और खुशबू खुद की पसंद की तय करते है !!


जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानता हूँ, 
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानता हूँ !!


ना इतने कडवे बनो की कोई थूक दे, 
इतने मीठे भी ना बनो की कोई निगल जाए !!


बेइज्जती और पत्नी दोनो एक जैसी ही होती है, 
अच्छी तब ही लगती है, जब दुसरे की हो !!


पैसे वालो के आधे से ज्यादा पैसे तो, 
ये दिखाने में खर्च हो जाते है की वो पैसे वाले है !!


समय बहाकर ले जाता है नाम और निशान, 
कोई हम में रह जाता है और कोई अहम में !!


कांटो पर चलने वाला व्यक्ति मंजिल पर जल्दी पहुँच जाता है, 
क्योंकि कांटे कदमो की रफ़्तार बढ़ा देते है !!


गरीब दूर तक चलता है खाना खाने के लिए, 
अमीर दूर तक चलता है खाना पचाने के लिए !!


वक्त ही नहीं मिलता दु:खी होने का, 
क्योंकि..उम्मीद ही नहीं करता मैं ज्यादा खुशीकी !!


एक सत्य यह भी है की भगवन को, 
मंदिरो से ज्यादा हॉस्पिटल में याद किया जाता है !!


सेल्फ़ी निकालना तो सेकण्ड्स का काम है, 
वक़्त तो इमेज बनाने में लगता है !!


रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, 
की लोग अक्सर टूटना पसंद करते है पर झुकना नहीं !!


अगर परछाईया कद से और बाते औकात से बडी होने लगे, 
तो समझ लो की सूरज डूबने ही वाला है !!


प्यार हमेशा Sorry बोलना पसंद करता है, 
जबकि अहंकार हमेशा Sorry सुनना !!


ठोकरे खाकर भी ना संभले तो मुसाफिर का नसीब, 
राह के पत्थर तो अपना फ़र्ज़ अदा करते है !!


तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की, 
सब की मरम्मत मुमकिन है, एतबार के सिवा !!


जरुरत तोड़ देती है इन्सान के सारे गरूर को, 
ना होती कोई मज़बूरी तो हर बंदा खुदा होता !!


इन्सान की चाहत है की उड़ने को पर मिले, 
और परिंदे सोचते है की रहने को घर मिले !!


सभी इन्सान है मगर फर्क सिर्फ इतना है, 
कुछ जख्म देते है, कुछ जख्म भरते है !!


खुशियाँ उतनी ही अच्छी जितनी मुट्ठियों मे समा जाए, 
छलकती और बिखरती खुशियो को अक्सर 
नजर लग जाया करती है !!


अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना, 
क्योंकि जो चीज़े गिनी जा सके वो यक़ीनन ख़त्म हो जाती है !!


इन अंधेरों से न हो मायूस जारी रख सफ़र, 
रख भरोसा राह में कोई किरन मिल जाएगी !!


कीसी के पास खाने के लिये एक वक्त की रोटी नहीं है, 
कीसी के पास रोटी खाने के लिए वक़्त ही नहीं है !!


पराजय तब नहीं होती है जब आप गिर जाते है, 
पराजय तब होती है जब आप वापस उठने से इनकार कर देते है !!


मैं कभी हारता नहीं हूँ, 
या तो जीतता हूँ, 
या सीखता हूँ !!


क्या करामत है कुदरत की, 
ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है 
और मुर्दा तैर के दिखाता है !!


वक्त रुबरु करवाता है, 
कभी खुद से कभी सब से !!


हर इंसान का चरित्र उसकी जुबां के पीछे छुपा हुआ है, 
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो !!


एक मिनट की सफलता, 
बरसों की असफलता की किंमत चुका देती है !!


जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है और, 
जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है !!


इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नहीं, 
उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नहीं !!


बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है, 
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है !!


भले‬ ही मैं अपने पिताजी की कुर्सी पर बेठ जाता हूँ, 
पर आज भी अनुभव के मामले में, 
मैं उनके घुटनो तक ही आता हूँ !!


मुस्कुराओ.....क्यूंकि दुनिया का हर आदमी, 
खिले फूलों और खिले चेहरों को ही पसंद करता है !!


कुछ पाने के लिये कुछ खोना नहीं, 
कुछ करना पड़ता है !!


दान वो जिसका देने पर अभिमान न हो... 
त्याग वो जिसका मन में अहसास न हो !!


भूख मौत से भी बड़ी होती है, 
सुबह मिटाओ तो शाम को फिर खड़ी होती है !!


आसमानों से फ़रिश्ते जो उतारे जाएँ, 
वो भी इस दौर में सच बोले तो मारे जाएँ !!


खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में, 
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है !!


इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, 
लोग ज़नाजे के साथ भी होते है तो सिर्फ 
अपनी हाजरी गिनवाने के लिए !!


बहुत कुछ दे कर नवाज़ा है उस खुदा ने मुझे, 
मेरी इबादत के बराबर मिलता तो शायद कुछ ना मिलता !!


मुस्कराते रहो तो दुनिया आप के कदमों मे होगी वरना, 
आसुओ को तो आखे भी जगह नहीं देती !!


दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है, 
परंतु परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है !!


बस यही सोच कर हर तपिश में जलते आये है, 
धूप कितनी भी तेज़ हो समंदर सुखा नहीं करते !!


हर किसी को खुश करना शायद हमारे बस में ना हो, 
लेकिन किसी को हमारी वजह से दुःख ना पहुँचे यह तो हमारे बस में है !!


नफ़रतो के इस दौर में चार लोगो से रिश्ता बना के रखना... 
सुना है लाश को शमशान तक दौलत नहीं ले जाती !!


सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे, 
हसीं उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे !!


ख़ामोशी से भी कर्म होते है, 
मैंने देखा है पेड़ो को छाया देते हुए !!


बुरा हंमेशा वही बनता है जो, 
अच्छा बनकर टूट चूका होता है !!


फ़क़ीर क्यों तुझे मरने की बद-दुआ देगा, 
तेरा गुरूर ही कर जाएगा तबाह तुझे !!


सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की, 
उसे कया मिटायेंगी गरदिशें जमाने की !!


अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो, 
शौक अपने आप कम हो जायेंगे !!


ज़माना जब भी मुझे मुश्किल में डाल देता है, 
मेरा ख़ुदा हज़ार रास्ते निकाल देता है !!


जो महत्त्व सोने की चैन का होता है, 
वही महत्त्व चैन से सोने का होता है !!


बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नहीं आया है, 
जो गरीब के हक के लिए लड़ते है वो अमीर कैसे बन जाते है !!


मुझे महोब्बत है अपने हाथ की सब उगंलीयो से, 
ना जाने किस उगंली को पकङकर माँ ने चलना सिखाया होगा !!


इंसान की कदर ज़रुरत पड़ने पर ही होती है, 
वरना बिन ज़रुरत तो हीरे भी तिजोरी में रखे रहते है !!


मेरी औकात से बाहर मुझे कुछ न देना मेरे मालिक क्योंकि, 
जरुरत से ज्यादा रोशनी भी इंसान को अँधा बना देती है !!


गंदगी तो पैसे वालो ने फैलाई है वरना, 
गरीब तो सङको से थैलियाँ तक उठा लेते है !!


बस इतना देना मेरे मालिक की जम़ीन पर बैठूँ तो, 
लोग उसे मेरा बडप्पन कहे, औकात नहीं !!


माँ - बाप का घर बिक जाता है बेटी का घर बसाने के लिए, 
बड़ी नामुराद है ये रस्म दहैज की !!


लोग बदल तो जाते है, 
पर दूसरों को बताना भूल जाते है !!


जिस दिन तुम किसी ‪दुसरे की बहन‬ की ‪‎इज्ज़त‬ के लिए ‪लड़ोगे‬, 
बस उसी दिन ‪तुम्हारी बहन‬ अपने आप ‪‎सुरक्षित‬ हो जायेगी !!


टुट जाते है रिश्ते गरीबों के जो खास होते है, 
दुश्मन भी दोस्त बन जाते है जब पैसे पास होते है !!


सुख में सुखी हो तो दु:ख भोगना सिखो, 
जिसको खबर नहीं दु:ख की तो सुख का क्या मजा !!


क़दर किरदार की होती है, 
वरना, कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है !!


दुनिया की ज्यादातर महत्त्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त कि गयी है, 
जो कोई उम्मीद ना होने के बावजूद अपने प्रयास में लगे रहे !!


विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते है, 
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते है !!


हे ईश्वर महँगी घडी सबको दे, 
पर मुश्किल घडी किसी को न दे !!


इन्सान कहेता है की पैसा आये तो में कुछ करके दिखाऊ, 
और पैसा कहेता है की तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊ !!


वाकीफ तो रावण भी था अपने अंजाम से, 
जिद तो अपने अंदाज से जीने की थी !!


खुद को अच्छा बना लीजिये, 
दुनिया से एक बुरा इंसान कम हो जायेगा !!


बिते लम्हो में जीना कोई जिंदगी नहीं होती, 
आज हर लम्हा खुशी से जी ले, 
गम में जीना कोई बहादुरी नहीं होती !!


बदनामी का डर तो उसे होता है, 
जिस में नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती !!


मत डर अंधेरों से ओ रात के मुसाफिर, 
रख हौसला की फिर एक नई सुबह होगी !!


जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली, 
बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे !!


गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में, 
तभी तो भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में !!


कौन केहता है की जितने के लिऐ सिकंदर बनना पडता है, 
जो बस जाये दिलो के अंदर वही है सिकंदर !!


कोई आँसू बहाता है, कोई खुशियाँ मनाता है, 
ये सारा खेल खुदा का है, वही सब को नचाता है !!


पैसे की अमीरी तो आम है, 
दिल की अमीरी खुदा किसी किसी को देता है !!


उतरने ही नहीं देती मुझ पर कोई आफत, 
मेरी माँ की दुआओं ने आसमान को रोक रखा है !!


खोई हुई चीजें तो अक्सर वहां मिल जाती है जहाँ वो खोयी है, 
पर विश्वास वहां कभी नहीं मिलता जहाँ खोया है !!


बड़ा आदमी वो होता है जिस से मिलने के बाद, 
आदमी खुद को छोटा ना समझे !!


हवा से कह दो की खुद को आजमा के दिखाये, 
बहुत चिराग बुझाती है, एक जला के दिखाये !!


गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए पर, 
गलती कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए !!


बदल जाओ वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो, 
मजबूरियो को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो !!


अगर आप को वक़्त का पता नहीं चल रहा है, 
तो इसका मतलब की आप का वक़्त अच्छा चल रहा है !!


कौन कहता है की दुआओं के लिए हाथो की ज़रुरत है ? 
कभी किसी माँ की आँखों में झाँक कर देखिये !!


भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, 
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !!


एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये, 
आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है !!


पैसा किसी को बदलता नहीं, 
बस उनका सत्य सामने ला देता है !!


सिर्फ उसको ही अपनी सम्पति समझो, 
जिसको तुमने अपने परिश्रम से कमाया हो !!


इतने बड़े बनो की, 
जब आप खड़े हो तो कोई बैठा न रहे !!


रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं होता, 
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है !!


क्यों तू नाराज रहता है अपने आप से सदा, 
जो खूबियाँ तुझ में है वो औरों में न मिल पाएगी !!


कुछ लोगों का दिल जीत लिया आकर इस बरसात ने, 
और कुछ इस सोच में डूबे है की आज वो सोयेंगे कहाँ !!


चलो मुस्कुराकर उठो, 
कल के गम कल देखे जायेंगे !!


कभी कभी पूरी दुनिया का मतलब सिर्फ तुम होता है, 
कभी कभी सिर्फ तुम्हारा मतलब पूरी दुनिया होती है !!


कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, 
और नाकामयाब लोग दुनिया से डर कर अपने फैसले बदल लेते है !!


कांटों पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुँचते है, 
क्योंकि कांटे कदमो की रफ्तार बढ़ा देते है !!


विश्वास को हंमेशा तर्क से तौलना चाहिए, 
जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है !!


कमाल का कलाकार है इंसान, 
आँखों से भी झूठ बोल लेता है !!


जितना बड़ा संघर्ष होगा, 
जित उतनी ही शानदार होगी !!


टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है, 
क्यूंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है !!


उसका काला टीका किसी सुदर्शन चक्र से कम नहीं, 
माँ एक उंगली काजल से सारी बलायें टाल देती है !!


असफलता अनाथ होती है, 
परन्तु सफलता के बहुत रिश्तेदार होते है !!


यूँ गरीब कहकर खुद की तौहीन ना कर, 
ए बंदे गरीब तो वो लोग है जिनके पास ईमान नहीं है !!


कभी मिल सको तो बेवजह मिलना, 
वजह से मिलने वाले तो ना जाने हर रोज़ कितने मिलते है !!


ग़लत का साथ देने वाला, 
उससे भी ग़लत इन्सान होता है !!


वक्त नूर को बेनूर बना देता है, वक्त फ़कीर को हुज़ूर बना देता है, 
वक्त की कद्र कर ऐ बन्दे, वक्त कोयले को कोहिनूर बना देता है !!


जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली, 
आज तेरी वजह से मेरी ये हालत है, 
कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी !!


कभी कभी पता ही नहीं लगता की दाँव पर क्या लगा है, 
हारने के बाद अहसास होता है की बहुत कुछ हार गए है !!


जब छोटे थे तो बड़ी-बड़ी बातों में बह गए, 
और जब बड़े हुए तो छोटी-छोटी बातों में बंट गए !!


लहू बेच-बेच कर जिसने परिवार को पाला, 
वो भूखा सो गया जब बच्चे कमाने वाले हो गए !!


बंदा खुद की नज़र में सही होना चाहिए, 
बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुखी है !!


दो चीजें भूलना बहोत मुश्किल है, 
एक घाव और दूसरा लगाव !!


वक़्त के पंजे से कोई कहां बचा है, 
मिट्टी से पूछिये की सिकंदर कहां है !!


जान तक देने की बात होती है यहाँ, 
पर यकीन मानिये दुआ तक दिल से नहीं देते है लोग !!


आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख, 
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है !!


अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे, 
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है !!


दो हाथ से हम पचास लोगों को नहीं मार सकते, 
पर दो हाथ जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है !!


वो अनजान चला है जन्नत को पाऩे की खातिर, 
बेखबर को इत्तला कर दो की माँ-बाप घर पर ही है !!


राजनीति में हिस्सा ना लेने का सबसे बड़ा दंड ये है की, 
अयोग्य व्यक्ति आप पर शासन करने लगता है !!


किसी भूखे का पेट भरकर देखो, 
यूँ खाली पेट रहने से महादेव नहीं मिलता !!


मुसीबतो से उभरती है शख्सियत यारो, 
जो चट्टानो से न उलझे वो झरना किस काम का !!


किसी ने एक नाराज शख्स से पूछा की गुस्सा क्या है, 
उसने बहुत खुबसूरत जवाब दिया की 
दूसरे की गलती की सजा खुद को देना !!


सुनकर ज़माने की बाते तू अपनी अदा मत बदल, 
यकीन रख अपने खुदा पर, यूँ बार बार खुदा मत बदल !!


पैसे से सुख कभी ख़रीदा नहीं जाता 
और, दुःख का कोई खरीददार नहीं होता !!


लोग बहुत अच्छे होते है, 
अगर हमारा वक्त अच्छा हो तो !!


ना सुख खरीद पाता हु ना दुःख किसी को बेच पाता हूँ, 
फिर भी ना जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ !!


जो दिलो में शिकवे और जुबान पर शिकायते कम रखते है, 
वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते है !!





motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi for students,best motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi for success,100 motivational quotes in hindi,good morning motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi on success,success motivational quotes in hindi,life motivational quotes in hindi,business motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi with pictures,motivational quotes in hindi for life,love motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi,sad motivational quotes in hindi,attitude motivational quotes in hindi,funny motivational quotes in hindi,struggle motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi,gulzar motivational quotes in hindi,good night motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi with images,motivational quotes in hindi language,bhagavad gita motivational quotes in hindi,latest motivational quotes in hindi,most motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi images,two line motivational quotes in hindi,some motivational quotes in hindi,morning motivational quotes in hindi,student motivational quotes in hindi,inspiring motivational quotes in hindi,www motivational quotes in hindi,new motivational quotes in hindi,confidence motivational quotes in hindi,sales motivational quotes in hindi,top motivational quotes in hindi,best motivational quotes in hindi for students,motivational quotes in hindi 140,one line motivational quotes in hindi,hindi motivational quotes in hindi font,motivational quotes in hindi by chanakya,positive thinking motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi for employees,best motivational quotes in hindi for success,motivational quotes in hindi hd,motivational quotes in hindi on day,swami vivekananda motivational quotes in hindi,diwali motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi by swami vivekananda,shiv khera motivational quotes in hindi,very motivational quotes in hindi,educational motivational quotes in hindi,chanakya motivational quotes in hindi,political motivational quotes in hindi,bill gates motivational quotes in hindi,images of motivational quotes in hindi,good motivational quotes in hindi,emotional motivational quotes in hindi,urdu motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi,islamic motivational quotes in hindi,inspirational and motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi with image,motivational quotes in hindi for student,motivational quotes in hindi pdf free download,krishna motivational quotes in hindi,great motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi pdf download,short motivational quotes in hindi,army motivational quotes in hindi,upsc motivational quotes in hindi,daily motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi download,motivational quotes in hindi by apj abdul kalam,exam motivational quotes in hindi,vivekananda motivational quotes in hindi,dhirubhai ambani motivational quotes in hindi,students motivational quotes in hindi,education motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi good morning,youth motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi on life,motivational quotes in hindi for sales team,high motivational quotes in hindi,sandeep maheshwari motivational quotes in hindi,good morning images with motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi for business,mlm motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi shayari,famous motivational quotes in hindi,time motivational quotes in hindi,self motivational quotes in hindi,super motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi

Post a Comment

0 Comments